एलडीएफ सरकार के पांच साल घोटालों से भरे रहे : सचिन पायलट

By भाषा | Updated: April 1, 2021 20:13 IST2021-04-01T20:13:09+5:302021-04-01T20:13:09+5:30

Five years of LDF government were full of scams: Sachin Pilot | एलडीएफ सरकार के पांच साल घोटालों से भरे रहे : सचिन पायलट

एलडीएफ सरकार के पांच साल घोटालों से भरे रहे : सचिन पायलट

तिरुवनंतपुरम, एक अप्रैल कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केरल की एलडीएफ सरकार की बृहस्पतिवार को निन्दा की और आरोप लगाया कि उसके पांच साल ‘‘घोटालों एवं छल-कपट’’ से भरे रहे।

पायलट ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वाम सरकार ने जो कुछ किया, वह सब मार्केटिंग और दुष्प्रचार है जिस पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। जमीन पर, सच्चाई दूसरी है और केरल के लोग परिवर्तन चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘‘सकारात्मक एजेंडे’’ पर काम कर रही है और यूडीएफ के निर्वाचित विधायक मुख्यमंत्री का चयन करेंगे।

यह कहे जाने पर कि सभी चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में एलडीएफ के सत्ता में पुन: आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है और राज्य में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है, पायलट ने कहा कि सर्वेक्षण जमीनी हकीकत नहीं दिखाते।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कोई पारदर्शिता नहीं है, कोई जवाबदेही नहीं है और मुख्यमंत्री किसी तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं।’’

राज्य में यूडीएफ उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे पायलट ने कहा कि कांग्रेस नीत गठबंधन सत्ता में आएगा।

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूडीएफ के घोषणापत्र में अगले पांच साल में महिला सशक्तीकरण, केरल में निवेश लाने और नौकरियां सृजित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five years of LDF government were full of scams: Sachin Pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे