शिमला में तेंदुआ के हमले में पांच साल की बच्ची की मौत
By भाषा | Updated: August 6, 2021 14:08 IST2021-08-06T14:08:39+5:302021-08-06T14:08:39+5:30

शिमला में तेंदुआ के हमले में पांच साल की बच्ची की मौत
शिमला, छह अगस्त शिमला शहर में तेंदुआ के हमले में पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शिमला के संभागीय वन अधिकारी (वन्य जीव) कृष्ण कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे कानलोग इलाके से तेंदुआ बच्ची को पास के जंगल में ले गया। संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) ने बताया कि जिस जगह बच्ची पर हमला हुआ, वहां से करीब 200-250 मीटर की दूरी पर एक नाले के पास बच्ची का शव मिला।
पीड़ित के पिता मनोज बिहार से हैं जो मजदूरी करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।