बांके बिहारी मंदिर के पास हुए हादसे पर योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की

By अनिल शर्मा | Published: August 16, 2023 02:03 PM2023-08-16T14:03:13+5:302023-08-16T14:07:22+5:30

बांके बिहारी मंदिर के पास हुए हादसे पर योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

Five people killed building collaps near Banke Bihari Temple up cm compensation of Rs 4-4 lakh | बांके बिहारी मंदिर के पास हुए हादसे पर योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की

बांके बिहारी मंदिर के पास हुए हादसे पर योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की

Highlightsघटना के वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है।इमारत का हिस्सा गिरने के बाद अफरा-तफरी मच जाती है।जिलाधिकारी पुलकित खरे ने हादसे में पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है, जबकि 12 लोग घायल हैं।

मथुराः बाकें बिहारी मंदिर के पास एक पुरानी इमारत का हिस्सा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर घटना में मारे गए लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मामले का संज्ञान लेते हुए आर्थिक मदद की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया- "जनपद मथुरा में पुराना भवन गिरने की दुःखद दुर्घटना में हुई जनहानि के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर युद्ध स्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।"

गौरतलब है कि मंगलवार मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के पास पुरानी इमारत का हिस्सा गिर गया जिसमें दबकर 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराने का एलान किया है। सीएम की तरफ से अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी घायलों का मुफ्त इलाज सुनिश्चि हो।

घटना के वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लोग रास्ते में आ-जा रहे हैं तभी अचानक इमारत गिर जाती है। इसकी चपेट में वहां खड़े कई लोग आ जाते हैं। इसके बाद अफरा-तफरी मच जाती है। कुछ ही पल बाद एक पुलिसकर्मी दौड़कर लोगों को बचाने जाता दिखाई देता है।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने हादसे में पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है, जबकि 12 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने कहा जनपद में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, हादसे की सही वजह जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।।

Web Title: Five people killed building collaps near Banke Bihari Temple up cm compensation of Rs 4-4 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे