गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच लोग नदी में डूबे, एक शव बरामद

By भाषा | Updated: September 19, 2021 20:06 IST2021-09-19T20:06:12+5:302021-09-19T20:06:12+5:30

Five people drowned in the river during Ganesh idol immersion, one dead body recovered | गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच लोग नदी में डूबे, एक शव बरामद

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच लोग नदी में डूबे, एक शव बरामद

बाराबंकी (उप्र) ,19 सितंबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में रविवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए पांच लोग कल्याणी नदी में डूब गए।

हादसे के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीएसी की बाढ़ नियंत्रण टीम और पांच गोताखोर लोगों की तलाश में जुट गए और उन्होंने एक महिला का शव बरामद कर लिया है तथा बाकी लोगों की तलाश जारी है।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मसौली थाने के सआदतगंज कस्बे के नारायण धर पांडेय ने घर में गणेश प्रतिमा स्थापित की थी। रविवार को वह परिजन व पड़ोसियों के साथ प्रतिमा को कल्याणी नदी में विसर्जित करने जा रहे थे।

प्रसाद ने बताया कि बारिश के कारण कल्याणी नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और इस कारण प्रतिमा के साथ नारायण धर पांडेय (58) व धर्मेंद्र कश्यप (20) अचानक नदी में बह गए। इसके बाद अफरातफरी मच गई और तभी गांव का ही सूरज पानी में डूबने लगा, छोटे भाई सूरज को बचाने के क्रम में नीलेश पटवा (35) और उनकी मां मुन्नी देवी भी डूबने लगीं।

हादसे में कुल पांच लोग नदी में बह गये। उन्‍होंने बताया कि 62 वर्षीय मुन्नी देवी का शव बरामद कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people drowned in the river during Ganesh idol immersion, one dead body recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे