नयी दिल्ली, सात दिसंबर पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आशंका है कि इनमें से कुछ लोगों के संबंध आतंकवादी संगठनों से हैं।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो लोग पंजाब से जबकि तीन लोग कश्मीर से हैं।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने कहा, ‘‘हमने मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को पकड़ा है। उनके पास से हथियार एवं गोलाबारूद भी बरामद किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ के संबंध आतंकवादी संगठनों से होने की आशंका है जिसकी पुष्टि की जा रही है। मामले में जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।