फतेहपुर में कार की टक्कर लगने से पांच राहगीर घायल

By भाषा | Updated: December 4, 2021 12:22 IST2021-12-04T12:22:11+5:302021-12-04T12:22:11+5:30

Five pedestrians injured in car collision in Fatehpur | फतेहपुर में कार की टक्कर लगने से पांच राहगीर घायल

फतेहपुर में कार की टक्कर लगने से पांच राहगीर घायल

फतेहपुर (उप्र), चार दिसंबर फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक कार की टक्कर लगने से पांच राहगीर घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कल्यानपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि शनिवार की सुबह महमदपुर गांव के रहने वाले कुछ ग्रामीण पहरवापुर के पास बिंदकी-कानपुर राजमार्ग में सड़क किनारे खड़े होकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहन इंतजार कर रहे थे, तभी बिंदकी से कानपुर की ओर जा रही एक कार का टॉयर फट गया। अनियंत्रित हुई कार ने पांच राहगीरों को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में अजय वर्मा (30), सरविंद (21), बुधराज (20), रामभजन (52) व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

एसएचओ ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। उसका चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five pedestrians injured in car collision in Fatehpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे