बिहार में कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत, 408 नये मामले

By भाषा | Updated: January 6, 2021 19:31 IST2021-01-06T19:31:12+5:302021-01-06T19:31:12+5:30

Five more deaths due to corona virus in Bihar, 408 new cases | बिहार में कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत, 408 नये मामले

बिहार में कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत, 408 नये मामले

पटना, छह जनवरी बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और व्यक्तियों की मौत हो जाने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 1420 हो गई। संक्रमण के 408 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,55,097 हो गयी है ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना एवं जहानाबाद में दो-दो तथा समस्तीपुर जिले में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1420 हो गयी है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में बुधवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 408 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अब तक 2,55,097 हो गयी है।

पिछले 24 घंटे के भीतर 95,243 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 424 मरीज ठीक हुए ।

बिहार में अब तक कुल 1,88,92,926 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,49,520 मरीज ठीक हुए हैं।

वर्तमान में कोविड-19 के 4156 मरीजों का इलाज चल रहा है और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 97.81 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five more deaths due to corona virus in Bihar, 408 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे