नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच बदमाश घायल

By भाषा | Updated: December 15, 2020 23:56 IST2020-12-15T23:56:05+5:302020-12-15T23:56:05+5:30

Five miscreants injured in encounter with police in Noida | नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच बदमाश घायल

नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच बदमाश घायल

नोएडा, 15 दिसंबर नोएडा के फलैदा गांव के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मंगलवार की रात को मुठभेड़ हो गई जिसमें पांच बदमाश घायल हो गए।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात को थाना रबूपुरा क्षेत्र के बीरमपुर गांव से अज्ञात बदमाशों ने एक भैंस चोरी कर ली थी। इस घटना की सूचना पर थाना पुलिस फलैदा गांव के पास चेकिंग कर रही थी तभी पता चला कि पशु चोर यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते भागने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने चैकिंग शुरू कर दी। फलैदा गांव के पास पुलिस को एक कार व मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदमाश आते हुए दिखाई दिए। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई।

उन्होंने बताया कि जवाबी करवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें महेंद्र, जुगनू, साबू, फिरोज, तथा इस्तकार नामक बदमाश घायल हो गए। सभी बदमाश जनपद अलीगढ़ के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इनके कब्जे से चोरी की गई भैंस, एक इको कार ,5 देशी तमंचे, कारतूस, रस्सी चाकू तथा 50 हजार रुपए नगद आदि बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाशों ने जेवर क्षेत्र तथा हरियाणा में भैंस चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है। इन बदमाशों पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एक दर्जन से ज्यादा लूट, डकैती व चोरी तथा गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five miscreants injured in encounter with police in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे