छत्तीसगढ़ के अस्पताल में आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत, जांच के आदेश

By भाषा | Published: April 18, 2021 05:43 PM2021-04-18T17:43:46+5:302021-04-18T17:43:46+5:30

Five killed in Chhattisgarh hospital fire, order for investigation | छत्तीसगढ़ के अस्पताल में आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत, जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ के अस्पताल में आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत, जांच के आदेश

रायपुर, 18 अप्रैल छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक निजी अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में आग लगने से कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

घटना की जांच के आदेश रायपुर के जिलाधिकारी डॉ एस भारती दासन ने दिए हैं। अधिकारियों को शहर के सभी कोविड अस्पतालों में सुरक्षा जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि रायपुर के ‘राजधानी अस्पताल’ में शनिवार को आग लग गई थी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना में पांच मरीजों की मौत हुई है। एक की मौत झुलसने से और अन्य की दम घुटने के कारण मौत हुई।’’ उन्होंने बताया कि अस्पताल के मालिकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया जाएगा।

अस्पताल के सुपरवाइजर ने वॉर्ड से धुआं निकलते देखा और अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

दमकल कर्मियों और अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला।

तिकरापारा के थानाधिकारी संजीव मिश्रा ने कहा,‘‘ टिकरापारा पुलिस थाना अंतर्गत पचपेड़ी नाका में बने राजधानी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कोविड-19 वॉर्ड में शाम साढ़े चार बजे आग लग गई, जिस पर दमकल कर्मियों ने 20 मिनट में काबू पा लिया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मरने वालों के परिवार को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed in Chhattisgarh hospital fire, order for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे