पिथौरागढ़ में मकानों के ढहने से तीन बहनों समेत पांच की मौत

By भाषा | Updated: August 30, 2021 22:49 IST2021-08-30T22:49:07+5:302021-08-30T22:49:07+5:30

Five including three sisters died in the collapse of houses in Pithoragarh | पिथौरागढ़ में मकानों के ढहने से तीन बहनों समेत पांच की मौत

पिथौरागढ़ में मकानों के ढहने से तीन बहनों समेत पांच की मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में धारचूला क्षेत्र के एक गांव में भारी बारिश के कारण तीन मकान ढहने से तीन नाबालिग बहनों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए । घटना में दो अन्य व्यक्ति लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है । घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि रविवार देर रात जुम्मा गांव में यह हादसा हुआ । सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एम पी सिंह ने बताया कि प्रभावित स्थल से तीन बालिकाओं समेत पांच व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि दो अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है । मृतक बालिकाओं की पहचान जुम्मा गांव के रहने वाले जोगा सिंह की पुत्रियों संजना (15), रेनू (11) और शिवानी (नौ) के रूप में की गई है। इसके अलावा हादसे में दो अन्य महिलाओं सुनीता देवी और पार्वती देवी की भी मौत हो गई। घटना में घायल हुई जयामती देवी और लाल सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि हादसे में लापता हुए चंदर सिंह और हजारी देवी को ढूंढने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है । कमांडेंट सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत और बचाव कार्य संचालित करने के लिए एक हेलीपैड और एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है तथा घायलों के इलाज के लिए एक चिकित्सकीय टीम भेजी गयी है । जिलाधिकारी चौहान ने कहा कि लापता लोगों के मिलने तक तलाश अभियान जारी रहेगा । उन्होंने कहा, ‘‘हमने हेलीकॉप्टर से गांव का हवाई सर्वेक्षण किया है और पुलिस एवं राजस्व टीमों के साथ एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के दलों को भी गांव में भेजा गया है ताकि वहां युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा सके।’’ जिलाधिकारी ने जिला आपातकालीन केंद्र में अधिकारियों के साथ एक बैठक कर ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचाने के बारे में भी चर्चा की । इस बीच, देहरादून में मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुम्मा गांव में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार एवं मौके पर मौजूद जिलाधिकारी चौहान से फोन पर जानकारी ली । सरकारी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके रहने, खाने के साथ ही दवाइयों एवं बच्चों के लिए दूध की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे। मुख्यमंत्री ने कुमाऊं आयुक्त को प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए । धामी ने कहा कि मौसम साफ होते ही वह प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five including three sisters died in the collapse of houses in Pithoragarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे