आगरा में शौचालय के गड्ढे में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश में बच्चे समेत पांच की मौत
By भाषा | Updated: March 16, 2021 22:14 IST2021-03-16T22:14:13+5:302021-03-16T22:14:13+5:30

आगरा में शौचालय के गड्ढे में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश में बच्चे समेत पांच की मौत
आगरा, 16 मार्च आगरा में शौचालय के गड्ढे में गिरे दस वर्षीय बच्चे को बचाने की कोशिश में बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
घटना आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुई।
आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि दस वर्षीय बच्चा खेलने के दौरान शौचालय के गड्ढे में गिर गया था। उसे बचाने के लिए एक के बाद एक चार लोग गड्ढे में उतर गए और बेहोश हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी को गड्ढे से बाहर निकालकर फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई। बाकी के चार लोगों को गंभीर अवस्था में आगरा रेफर कर दिया गया जहां इन सभी की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।