गौतमबुद्ध नगर जिले में लूटपाट की पांच घटनाएं
By भाषा | Updated: November 30, 2021 17:19 IST2021-11-30T17:19:25+5:302021-11-30T17:19:25+5:30

गौतमबुद्ध नगर जिले में लूटपाट की पांच घटनाएं
नोएडा, 30 नवंबर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लूटपाट की पांच घटनाएं सामने आई है।पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि नोएडा सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बीती रात को रागनी नामक महिला का पर्स छीन लिया। उन्होंने बताया कि नोएडा थाना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 37 के पास से आज सुबह को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एयरटेल कंपनी में काम करने वाले सरफराज खान से उनका मोबाइल फोन लूट लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में बीती रात को बाइक सवार बदमाशों ने बीटा-1 सेक्टर निवासी उमंग पांडे से कथित तौर पर उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
उन्होंने बताया कि नोएडा फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 64 के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने प्रतिभा मिश्रा से उनका मोबाइल छीन लिया, जबकि नोएडा सेक्टर 58थान क्षेत्र के सेक्टर 62 से बीती रात को सिक्योरिटी गार्ड महेश यादव से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।