भारी बारिश के बाद ठाणे के भाटसा बांध के पांच द्वार खोले गए

By भाषा | Updated: September 11, 2021 14:56 IST2021-09-11T14:56:57+5:302021-09-11T14:56:57+5:30

Five gates of Thane's Bhatsa dam opened after heavy rain | भारी बारिश के बाद ठाणे के भाटसा बांध के पांच द्वार खोले गए

भारी बारिश के बाद ठाणे के भाटसा बांध के पांच द्वार खोले गए

ठाणे, 11 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भाटसा बांध के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से शनिवार सुबह जलाशय के पांच द्वार खोल दिए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भाटसा नगर कार्यालय के सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि जलाशय के दरवाजे सुबह करीब 10 बजे खोले गए।

उन्होंने बताया, ‘‘बांध में जलस्तर सुबह नौ बजे 141.70 मीटर तक पहुंच गया था। जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बांध के पांच दरवाजे खोल दिए गए।’’ शाहपुर, भिवंडी और कल्याण समेत अन्य निचले इलाकों में अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नदी तट से लगे इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी में न जाने की सलाह दी जाए। भाटसा बांध उन सात जलाशयों में एक है, जहां से मुंबई को पानी उपलब्ध होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five gates of Thane's Bhatsa dam opened after heavy rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे