काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की पांच वन रेंज को पर्यटकों के लिए खोला गया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:27 IST2021-10-28T19:27:18+5:302021-10-28T19:27:18+5:30

Five forest ranges of Kaziranga National Park opened for tourists | काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की पांच वन रेंज को पर्यटकों के लिए खोला गया

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की पांच वन रेंज को पर्यटकों के लिए खोला गया

नागांव/काजीरंगा, 28 अक्टूबर कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर और मॉनसून के दौरान बंद रहने के बाद असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) की पांच वन रेंज को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

उद्यान के अधिकारियों ने कहा कि नागांव, गोलाघाट, सोनितपुर और कारबी आंगलोंग जिलों में फैले कोहोरा, बगोरी, बूढ़ापहाड़, धनिया और लाओखोआ रेंज को मंगलवार और बुधवार को फिर से खोल दिया गया। केएनपी के निदेशक पी शिवकुमार ने उम्मीद जताई कि महामारी के दौरान लंबे समय तक कई पाबंदियों के बाद लोगों को राष्ट्रीय उद्यान में आकर सुकून मिलेगा।

उन्होंने पर्यटकों से अपील की, कि वे राष्ट्रीय उद्यान तभी आएं जब उन्होंने कोविड टीके की दोनों खुराक लगवा ली हो। शिवकुमार ने कहा कि अभी कोहोरा और बूढ़ापहाड़ वन रेंज में जीप और हाथी सफारी उपलब्ध होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five forest ranges of Kaziranga National Park opened for tourists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे