कोरोना वायरस का गैर मान्यता प्राप्त टीका लगाने के मामले में निजी प्रयोगशाला सील, पांच लोग हिरासत में

By भाषा | Updated: February 16, 2021 22:51 IST2021-02-16T22:51:00+5:302021-02-16T22:51:00+5:30

Five detained in a private laboratory for the unidentified vaccination of corona virus | कोरोना वायरस का गैर मान्यता प्राप्त टीका लगाने के मामले में निजी प्रयोगशाला सील, पांच लोग हिरासत में

कोरोना वायरस का गैर मान्यता प्राप्त टीका लगाने के मामले में निजी प्रयोगशाला सील, पांच लोग हिरासत में

नोएडा (उप्र), 15 फरवरी जनपद गौतम बुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना वायरस का गैर मान्यता प्राप्त टीका लगाए जाने के मामले में एक निजी पैथोलॉजी (विकृति विज्ञान) प्रयोगशाला को सील कर दिया गया।

दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दादरी में स्थित एक निजी पैथोलॉजी प्रयोगशाला (पैथ-लैब) में कुछ लोग कोरोना वायरस का गैर मान्यता प्राप्त टीका नि:शुल्क लगाते दिख रहे थे।

उन्होंने बताया कि ये लोग एक निजी कंपनी के टीके को कोरोना वायरस का टीका बताकर टीकाकरण कर रहे थे। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने भारी मात्रा में गैर मान्यता प्राप्त टीकों की खुराक जब्त की तथा पांच लोगों का हिरासत में लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि औषधि निरीक्षक तथा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

दादरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक संजीव सारस्वत ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोविशील्ड और को- वैक्सीन टीकों को मान्यता दी गई है। इनके अलावा देश में अन्य किसी टीके को मान्यता नहीं दी गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जीटी रोड स्थित एक प्रयोगशाला में एक निजी कंपनी का टीका लोगों को लगाया जा रहा था, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को लग गई।

उन्होंने बताया कि जब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक 18 लोगों को नि:शुल्क टीका लगाया जा चुका था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five detained in a private laboratory for the unidentified vaccination of corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे