मध्यप्रदेश सरकार के कार्यालयों में मार्च के अंत तक पांच दिवसीय कार्य व्यवस्था जारी रहेगी
By भाषा | Updated: October 23, 2021 15:10 IST2021-10-23T15:10:57+5:302021-10-23T15:10:57+5:30

मध्यप्रदेश सरकार के कार्यालयों में मार्च के अंत तक पांच दिवसीय कार्य व्यवस्था जारी रहेगी
भोपाल, 23 अक्टूबर मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राज्य भर के अपने कार्यालयों में सप्ताह में पांच दिन की कार्य व्यवस्था को अगले साल मार्च अंत तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस आशय का आदेश जारी किया।
सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव डी के नागेंद्र ने शनिवार को बताया कि राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के लिए सम्पूर्ण प्रदेश के शासकीय कार्यालयों के कार्य-दिवस सप्ताह में पांच दिवस (सोमवार से शुक्रवार) निर्धारित किए गये थे। यह आदेश 31 अक्टूबर 2021 तक प्रभावी है, जिसे अब 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।