पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पांच बांग्लादेशी पकड़े गए

By भाषा | Updated: April 24, 2021 23:05 IST2021-04-24T23:05:50+5:302021-04-24T23:05:50+5:30

Five Bangladeshi arrested in Nadia district of West Bengal | पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पांच बांग्लादेशी पकड़े गए

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पांच बांग्लादेशी पकड़े गए

कोलकाता, 24 अप्रैल पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की झोरपाड़ा चौकी पर बीएसएफ ने पांच बांग्लादेशियों को पकड़ा है। अर्धसैनिक बल ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों ने पड़ोसी देश के बागेरहाट, नरायल और जेसोर जिलों के निवासी घुसपैठियों को शुक्रवार मध्यरात्रि को पकड़ा।

बयान के अनुसार उनमें से एक ने कहा कि वह इलाज के लिये भारत आया और अन्य चार ने दावा किया कि वे कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में मजदूर या घरेलू कामगार के तौर पर काम ढूंढने के लिये आए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पांचों को जांच के बाद ''मानवीय आधार'' पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया है। उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five Bangladeshi arrested in Nadia district of West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे