कार लूट के मामले में इंजीनियरिंग के छात्र सहित पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 24, 2021 14:53 IST2021-09-24T14:53:59+5:302021-09-24T14:53:59+5:30

Five arrested including engineering student in car robbery case | कार लूट के मामले में इंजीनियरिंग के छात्र सहित पांच गिरफ्तार

कार लूट के मामले में इंजीनियरिंग के छात्र सहित पांच गिरफ्तार

नोएडा, 24 सितंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हथियार के बल पर लूटी गई कार पुलिस ने बरामद कर मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में बी-टेक का एक छात्र भी शामिल है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि सेक्टर 62 स्थित एक कंपनी में कैब चलाने वाले निर्मल नामक व्यक्ति से हथियारबंद बदमाशों ने तीन दिन पहले सेक्टर-62 के पास से आई- 20 कार लूट ली थी।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना सेक्टर-58 पुलिस ने आज इस मामले में कार्तिक पुरुषवाणी, विकास उर्फ मोनू, शिवम वाल्मीकि, युवराज विनायक तथा अभिषेक उर्फ काकू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं ।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई आई-20 कार, घटना में प्रयुक्त चोरी की दो मोटरसाइकिल, एक पिस्टल नुमा लाइटर, चाकू, छर्रे वाली एयर गन, विभिन्न जगहों से लूटे गये पांच मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कार्तिक बी-टेक की पढ़ाई कर रहा है ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन लोगों ने एनसीआर में वाहन चोरी व लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है ।

उन्होंने बताया कि डकैती के मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five arrested including engineering student in car robbery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे