ऑक्सीजन सांद्रक के नाम पर लोगों को ठगने वाले पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 28, 2021 18:53 IST2021-05-28T18:53:59+5:302021-05-28T18:53:59+5:30

Five arrested for cheating people in the name of oxygen concentrator | ऑक्सीजन सांद्रक के नाम पर लोगों को ठगने वाले पांच गिरफ्तार

ऑक्सीजन सांद्रक के नाम पर लोगों को ठगने वाले पांच गिरफ्तार

फरीदाबाद (हरियाणा), 28 मई फरीदाबाद के साइबर थाना पुलिस के दल ने ऑक्सीजन सांद्रक के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल उर्फ रोहतास, नीतीश, अभिनव, चंद्रशेखर और ललित का नाम शामिल है जिसमें आरोपी विशाल उर्फ रोहतास अलीगढ़ के इगलास थाने के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है।

उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ बलात्कार, हत्या, लड़ाई-झगड़ा, अवैध हथियार सहित 13 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें वह कई बार जेल भी जा चुका है।

प्रवक्ता ने बताया कि पांच आरोपियों में से दो आरोपियों नीतीश और अभिनव को एक हफ्ते पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था जबकि तीन अन्य आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोगों से ठगी करने के लिए आरोपियों ने ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लिया हुआ था। उन्होंने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन सांद्रक चाहने वालों की तलाश करते थे और उसके बाद उनसे संपर्क कर उपकरण देने का भरोसा देकर अलग-अलग खातों में पैसे डलवा लेते थे।

ठगी के शिकार एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 8.85 लाख रुपए नगद, 25 सिम कार्ड, 26 एटीएम, 2 आधार कार्ड, 7 मोबाइल फोन और वारदात में प्रयोग स्विफ्ट कार बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने एनसीआर क्षेत्र में की गई कई वारदातों का खुलासा किया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five arrested for cheating people in the name of oxygen concentrator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे