राम मंदिर निर्माण का पहला चरण इस साल के अंत तक हो जाएगा पूरा, जानिए कब कर पाएंगे रामलला के दर्शन

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 22, 2023 08:03 PM2023-05-22T20:03:38+5:302023-05-22T20:05:01+5:30

नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर की पहली और दूसरी मंजिल परकोटा (बाहरी परिधि) सहित 30 दिसंबर, 2024 तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस साल के अंत तक मूर्ति स्थापित हो जाएगी और श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। यह पूछे जाने पर कि पूरे मंदिर का निर्माण कब तक पूरा हो जाएगा, समिति प्रमुख ने कहा कि दिसंबर 2025 में मंदिर का परिसर बनकर तैयार हो जाएगा।

first phase of Ram temple construction in Ayodhya will be completed by the end of this year | राम मंदिर निर्माण का पहला चरण इस साल के अंत तक हो जाएगा पूरा, जानिए कब कर पाएंगे रामलला के दर्शन

राम मंदिर निर्माण का पहला चरण इस साल के अंत तक हो जाएगा पूरा

Highlightsराम मंदिर निर्माण को लेकर नृपेंद्र मिश्र ने एक बड़ी जानकारी दी मंदिर निर्माण का पहला चरण इस साल 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगादिसंबर 2025 में मंदिर का परिसर बनकर तैयार हो जाएगा

नई दिल्ली: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के प्रमुख नृपेंद्र मिश्र ने अयोध्या में जारी भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है। नृपेंद्र मिश्र ने बताया हैराम मंदिर निर्माण का पहला चरण इस साल 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण तीन चरणों में किया जा रहा है और पहले चरण के पूरा होने के बाद भक्त मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।

एएनआई से बात करते हुए नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि हले चरण में अन्य कार्यों के अलावा भूतल पर पांच 'मंडप' पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि राम मंदिर का पहला चरण 30 दिसंबर, 2023 तक पूरा किया जाना चाहिए। हले चरण में, भूतल पर पाँच 'मंडप', जिनमें से सबसे प्रमुख गर्भगृह है जहाँ भगवान की मूर्ति स्थापित की जाएगी, इसे पूरा किया जाना चाहिए। पांच मंडपों के निर्माण में करीब 160 खंभे लगे हैं। उनमें आइकनोग्राफी (दृश्य चित्र और प्रतीक) का काम पूरा किया जाना चाहिए। मंदिर के निचले हिस्से में भगवान राम का संक्षिप्त विवरण (पहले चरण में) शुरू किया जाएगा, और बिजली सुविधा और अन्य सुविधाएं पूरी की जानी चाहिए। ये सभी काम 30 दिसंबर 2023 तक पूरे कर लिए जाएंगे।"

नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर की पहली और दूसरी मंजिल परकोटा (बाहरी परिधि) सहित 30 दिसंबर, 2024 तक पूरी हो जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस साल के अंत तक मूर्ति स्थापित हो जाएगी और श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। यह पूछे जाने पर कि पूरे मंदिर का निर्माण कब तक पूरा हो जाएगा, समिति प्रमुख ने कहा कि दिसंबर 2025 में मंदिर का परिसर बनकर तैयार हो जाएगा।

पहला चरण दिसंबर 2023 तक, दूसरा दिसंबर 2024 तक और तीसरा दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि मेरा प्रयास है कि 30 दिसंबर, 2023 तक भक्त अपने आराध्य का दर्शन कर सकें। 

Web Title: first phase of Ram temple construction in Ayodhya will be completed by the end of this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे