श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास की पहली बैठक शुरू, रामलला को बुलेटप्रूफ कॉटेज में रखा जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2020 05:21 PM2020-02-19T17:21:35+5:302020-02-19T17:21:35+5:30

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने भी कहा था कि राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के चलते राम लला की मूर्तियों को, जिन्हें यहां एक अस्थाई मंदिर के गर्भगृह में रखा गया है, उन्हें दूसरी जगह स्थापित किया जाएगा।

First meeting of Shri Ram Janmabhoomi Tirthakshetra Trust begins, Ramlala will be kept in Bulletproof Cottage | श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास की पहली बैठक शुरू, रामलला को बुलेटप्रूफ कॉटेज में रखा जाएगा

मुख्य पुजारी ने कहा, ‘‘राम लला की मूर्तियों को स्थानांतरित करने के लिए कुछ इंजीनियरों ने भूमि की माप की है।

Highlightsमूर्तियों को अस्थाई मंदिर से 200 मीटर दूर एक जगह पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा, ‘‘राम मंदिर का निर्माण गर्भगृह से शुरू होगा।’’

राम जन्मभूमि ट्रस्ट की पहली बैठक में फैसला किया गया है, जबतक मंदिर नहीं बन जाएगा रामलला को बुलेटप्रूफ कॉटेज में रखा जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास की पहली बैठक शुरू हो गई है। ट्रस्ट के सभी सदस्य पहुंचे ग्रेटर कैलाश पहुंच गए हैं। 

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी ने भी कहा था कि राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के चलते राम लला की मूर्तियों को, जिन्हें यहां एक अस्थाई मंदिर के गर्भगृह में रखा गया है, उन्हें दूसरी जगह स्थापित किया जाएगा। पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मूर्तियों को अस्थाई मंदिर से 200 मीटर दूर एक जगह पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘राम मंदिर का निर्माण गर्भगृह से शुरू होगा।’’ मुख्य पुजारी ने कहा, ‘‘राम लला की मूर्तियों को स्थानांतरित करने के लिए कुछ इंजीनियरों ने भूमि की माप की है, हालांकि मैं उनसे नहीं मिला। मूर्तियों को स्थानांतरित किया जाएगा और अस्थायी रूप से मानस भवन की ओर स्थापित किया जाएगा।’’

अयोध्या मामले में टाइटल सूट के पक्षकार त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने कहा कि गृर्भ गृह का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मूर्तियों को उनके मूल स्थान पर वापस लाया जाएगा। 

Web Title: First meeting of Shri Ram Janmabhoomi Tirthakshetra Trust begins, Ramlala will be kept in Bulletproof Cottage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे