महाराष्ट्र के बुलढाना में ‘ओमीक्रोन’, के पहले मामले की पुष्टि
By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:42 IST2021-12-15T20:42:10+5:302021-12-15T20:42:10+5:30

महाराष्ट्र के बुलढाना में ‘ओमीक्रोन’, के पहले मामले की पुष्टि
बुलढाना, 15 दिसंबर महाराष्ट्र के बुलढाना में बुधवार को कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के पहले मामले की पुष्टि हुई। दुबई से लौटे 67 वर्षीय बुजुर्ग के इस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि इसी के साथ राज्य में ‘ओमीक्रोन’ के मामले बढ़कर 29 हो गए हैं।
बुलढाना के आवासीय उपकलेक्टर दिनेश गीते ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक स्थानीय निवासी हैं और वह तीन दिसंबर को दुबई से बुलढाना लौटे थे। वह आठ दिसंबर को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था।
गीते ने बताया, “ आज रिपोर्ट आई है और पुष्टि हुई है कि वह ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हुए हैं।”
गीते ने कहा कि मरीज की हालत स्थिर है और वह ठीक हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों और करीबी संपर्कों की भी जांच कराई गई थी लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।