पंजाब में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया, मृत बत्तख के नमूने संक्रमित मिले

By भाषा | Updated: January 20, 2021 16:29 IST2021-01-20T16:29:30+5:302021-01-20T16:29:30+5:30

First case of bird flu came out in Punjab, dead duck samples found infected | पंजाब में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया, मृत बत्तख के नमूने संक्रमित मिले

पंजाब में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया, मृत बत्तख के नमूने संक्रमित मिले

चंडीगढ़, 20 जनवरी पंजाब में मृत बत्तख के नमूने के ‘एच5एन1’ से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में ‘एवियन इन्फ्लूएंजा’ (बर्ड फ्लू) के पहले मामले की पुष्टि हो गई है।

वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मोहाली के सिसवन बांध जलाशय के पास एक बत्तख मृत मिली थी, जिसके नमूने आठ जनवरी को परीक्षण के लिए जालंधर स्थित उत्तर क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला (एनआरडीडीएल) भेजे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि एनआरडीडीएल में नमूनों के जांच में संदिग्ध पाए जाने के बाद इन्हें जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भेजा गया था।

विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कल हमें नमूनों के ‘एच5एन1’ से संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली।’’

उन्होंने बताया कि हर दिन पक्षियों के मल के 50 नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

मोहाली के डेरा बस्सी के बेहरा गांव स्थित दो कुक्कुट पालन केंद्रों से भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। एनआरडीडीएल जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद इन नमूनों को जांच के लिए भोपाल भेजा गया था।

हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि होने के बाद पंजाब में इस महीने एहतियाती तौर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First case of bird flu came out in Punjab, dead duck samples found infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे