पलामू में दो उग्रवादी संगठनों के बीच गोलीबारी

By भाषा | Updated: August 11, 2021 20:07 IST2021-08-11T20:07:14+5:302021-08-11T20:07:14+5:30

Firing between two militant organizations in Palamu | पलामू में दो उग्रवादी संगठनों के बीच गोलीबारी

पलामू में दो उग्रवादी संगठनों के बीच गोलीबारी

मेदिनीनगर, 11 अगस्त झारखंड के पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को दो विरोधी उग्रवादी संगठनों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई। हालांकि, किसी के हताहत होने की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उग्रवादी गुटों के बीच यह गोलीबारी गढ़वा जिले के सीमावर्ती गांव सुग्गी के पास हुई जहां तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) और झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के हथियारबंद दस्तों के बीच जमकर गोलियां चलीं।

इस गोलीबारी की पुष्टि मेदिनीनगर में पलामू क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) राजकुमार लकड़ा ने पीटीआई-भाषा से की।

उन्होंने बताया है कि दो नक्सली संगठनों के बीच गोलीबारी की सूचना मिलने के साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा दल-बल के साथ घटनास्थल की ओर प्रस्थान कर गए हैं। इस संबंध में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firing between two militant organizations in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे