दिल्ली में आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर लगी आग

By भाषा | Updated: January 24, 2021 08:22 IST2021-01-24T08:22:02+5:302021-01-24T08:22:02+5:30

Fire on the first floor of Akashvani Bhavan in Delhi | दिल्ली में आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर लगी आग

दिल्ली में आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर लगी आग

नयी दिल्ली, 24 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी में संसद मार्ग पर स्थित आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर रविवार तड़के आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग से किसी के झुलसने या घायल होने की खबर नहीं है।

डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब पांच बजकर 57 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद घटनास्थल पर दमकल के आठ वाहनों को भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आग कमरा संख्या 101 से शुरू हुई थी। यहां बिजली के कुछ उपकरणों की वजह से आग लगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire on the first floor of Akashvani Bhavan in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे