महाराष्ट्र में कपड़ा रंगने वाली इकाई में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: December 21, 2020 14:24 IST2020-12-21T14:24:45+5:302020-12-21T14:24:45+5:30

Fire in textile coloring unit in Maharashtra, no casualties | महाराष्ट्र में कपड़ा रंगने वाली इकाई में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र में कपड़ा रंगने वाली इकाई में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे, 21 दिसंबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में कपड़ा रंगाई की एक इकाई में सोमवार सुबह आग लग गई।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आग नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि भंडारी परिसर स्थित कपड़ा रंगाई की एक इकाई में सुबह करीब साढ़े सात बजे आग लग गई।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल का एक इंजन और पानी का एक टैंकर भेजा गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।’’

उन्होंने बताया कि आग लगने के स्थान को ठंडा करने का अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in textile coloring unit in Maharashtra, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे