फिरोजाबाद (उप्र), पांच नवंबर फिरोजाबाद जिले की टूंडला तहसील की सब्जी मंडी में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग डेढ़ बजे टूंडला के स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी में दुकानों में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद फिरोजाबाद के दो शिकोहाबाद और टूंडला से एक-एक तथा आगरा से एक अग्निशमन वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर लगभग सात घंटे में काबू पाया जा सका।
उन्होंने बताया कि आग से प्रभावित होने वाली दुकानों की संख्या दो दर्जन से अधिक है।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।