नोएडा में एक सोसाइटी में दुकानों में आग,कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: November 18, 2021 10:43 IST2021-11-18T10:43:58+5:302021-11-18T10:43:58+5:30

Fire in shops in a society in Noida, no casualties | नोएडा में एक सोसाइटी में दुकानों में आग,कोई हताहत नहीं

नोएडा में एक सोसाइटी में दुकानों में आग,कोई हताहत नहीं

नोएडा (उप्र),18 नवंबर नोएडा थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एक सोसाइटी में बनी दुकानों में बृहस्पतिवार तड़के भयंकर आग लग गई।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 75 में स्थित गोल्फ सिटी-2 में मनीष गौतम की दुकान में तड़के चार बजे अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई और इस आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की सात गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानों के ऊपर फ्लैट बने हुए हैं और कई लोगों की बालकनी में रखे कपड़े, वाशिंग मशीन, व एयर कंडीशन आग की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in shops in a society in Noida, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे