महाराष्ट्र में पुणे के शिवाजी बाजार में आग, 25 दुकानें जलकर खाक

By भाषा | Updated: March 16, 2021 10:37 IST2021-03-16T10:37:01+5:302021-03-16T10:37:01+5:30

Fire in Shivaji Bazar, Pune burns 25 shops in Maharashtra | महाराष्ट्र में पुणे के शिवाजी बाजार में आग, 25 दुकानें जलकर खाक

महाराष्ट्र में पुणे के शिवाजी बाजार में आग, 25 दुकानें जलकर खाक

पुणे (महाराष्ट्र), 16 मार्च पुणे की एक पुरानी फल एवं सब्जी मंडी में मंगलवार को आग लगने से कम से कम 25 दुकानें जल कर खाक हो गईं।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि शिवाजी बाजार में तड़के करीब चार बजे आग लगी और कम से कम 25 दुकानें इसकी चपेट में आ गईं।

पुणे नगर निगम के अग्निशमन विभाग के प्रमुख प्रशांत रणपिसे ने कहा, ‘‘आग लगने संबंधी कॉल आने के बाद हमने पानी के नौ टैंकर भेजे और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और आग लगने के कारण का अभी पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in Shivaji Bazar, Pune burns 25 shops in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे