Breaking: दिल्ली के बंगाली बस्ती में लगी भीषण आग, कई झोपड़ियां खाक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2020 20:41 IST2020-02-15T20:30:45+5:302020-02-15T20:41:26+5:30

दिल्ली के रोहिणी में बंगाली बस्ती में कई झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। जिसमें कई झोपड़ियां खाक हो गई।

fire in shanties gutted at Bangali Basti in Rohini delhi live news updates | Breaking: दिल्ली के बंगाली बस्ती में लगी भीषण आग, कई झोपड़ियां खाक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Breaking: दिल्ली के बंगाली बस्ती में लगी भीषण आग, कई झोपड़ियां खाक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली के रोहिणी में बंगाली बस्ती में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में कई झोपड़ियां खाक हो गई हैं। प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपेशन चलाया जा रहा है। मौके पर फायर टेंडर मौजूद हैं। अब तक कोई हताहत की रिपोर्ट नहीं।

इसके पहले दिसंबर 2019 में उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में लगी थीं। इस घटना में आग के मामले में एक अदालत ने इमारत के मालिक, उसके रिश्तेदार और सहमालिक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 


इस चार मंजिला इमारत में अवैध तरीके से एक निर्माण इकाई चलती थी और यहां आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई थी।

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अरूल वर्मा ने रेहान, सुहैल और फुरकान को अगले साल चार जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया क्योंकि पुलिस ने हिरासत में पूछताछ के लिए संंमय मांगा था।  
पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार करके भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इस घटना में मारे गए लगभग लोग सभी बिहार और उत्तर प्रदेश के थे।


 

Web Title: fire in shanties gutted at Bangali Basti in Rohini delhi live news updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे