विद्युत उप स्टेशन में आग, 100 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित
By भाषा | Updated: October 1, 2021 19:03 IST2021-10-01T19:03:15+5:302021-10-01T19:03:15+5:30

विद्युत उप स्टेशन में आग, 100 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित
बुलंदशहर, एक अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बिजली उप स्टेशन में आग लगने के कारण करीब 100 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है । अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के अनूपशहर इलाके में स्थित 132 केवी पावर उप स्टेशन में बृहस्पतिवार की रात 40 एमवीए के ट्रांसफर्मर में आग लग गयी और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया ।
उन्होंने बताया कि आग को काबू करने में चार घंटे लगे। उन्होंने कहा कि इस आग से कुछ लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।