नोएडा के प्रिंटिंग प्रेस में आग

By भाषा | Published: July 25, 2021 07:14 PM2021-07-25T19:14:33+5:302021-07-25T19:14:33+5:30

fire in noida printing press | नोएडा के प्रिंटिंग प्रेस में आग

नोएडा के प्रिंटिंग प्रेस में आग

नोएडा, 25 जुलाई उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-10 में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में रविवार तड़के भयंकर आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । दमकल विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

मुख्य दमकल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण सपष्ट नही हो पाया है और इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुयी है।

सिंह ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस में रविवार तड़के अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची ।

उन्होंने बताया कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

अधिकारी ने बताया कि आग में बड़े पैमाने पर सामान जलकर खाक हो गया है और आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: fire in noida printing press

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे