माराष्ट्र के नागपुर में आग, आठ दुकनें एवं कार्यालय परिसर जल कर खाक
By भाषा | Updated: August 5, 2021 17:54 IST2021-08-05T17:54:19+5:302021-08-05T17:54:19+5:30

माराष्ट्र के नागपुर में आग, आठ दुकनें एवं कार्यालय परिसर जल कर खाक
नागपुर, पांच अगस्त महाराष्ट्र के नागपुर शहर में बृहस्पतिवार को आग लगने की घटना में आठ दुकानें, कार्यालय परिसर एवं एक घर का एक हिस्सा जल कर खाक हो गया । स्थानीय निकाय विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।
नागपुर नगर निगम के दमकल विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि काचीपुरा इलाके में तड़के 02:20 बजे एक गैरेज में आग लगने की यह घटना हुयी और तेजी से इसने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया ।
बयान में कहा गया है कि इस घटना में आठ दुकानें तथा एक अधिवक्ता का कार्यालय तथा एक घर का एक हिस्सा पूरी तरह जल कर खाक हो गया ।
इसमें कहा गया है कि छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिसने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया ।
बयान में यह भी कहा गया है कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।