महाराष्ट्र में कोविड-19 देखभाल केंद्र की इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: April 6, 2021 07:32 PM2021-04-06T19:32:39+5:302021-04-06T19:32:39+5:30

Fire in Kovid-19 care center building in Maharashtra, no casualties | महाराष्ट्र में कोविड-19 देखभाल केंद्र की इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र में कोविड-19 देखभाल केंद्र की इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नासिक, छह अप्रैल महाराष्ट्र के नासिक जिले के चांदवाड में निजी कोविड-19 देखभाल केंद्र (सीसीसी) की इमारत में मंगलवार को आग लग गयी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग से इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित कोविड-19 देखभाल केंद्र पर कोई असर नहीं पड़ा। केंद्र में भर्ती करीब 22 मरीजों को एहतियात के तौर पर नगर के उप जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

उन्होंने बताया कि तीन मंजिला इमारत के भूतल पर फर्नीचर की दुकान में अपराह्न तीन बजे के करीब आग लगी लेकिन जल्द ही इस पर काबू पा लिया गया। आग से दुकान पूरी तरह खाक हो गयी।

चांदवाड, मनमाड, मंगरूल नाका, मालेगांव और पिंपलागांव से दमकल की गाड़ियों को सेवा में लगाया गया और दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in Kovid-19 care center building in Maharashtra, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे