कोलकाता की इमारत में लगी आग पर नौ घंटे बाद काबू पाया गया
By भाषा | Updated: October 4, 2021 21:40 IST2021-10-04T21:40:59+5:302021-10-04T21:40:59+5:30

कोलकाता की इमारत में लगी आग पर नौ घंटे बाद काबू पाया गया
कोलकाता, चार अक्टूबर कोलकाता के भीड़भाड़ वाले कोलूटोला इलाके में सोमवार की सुबह चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों को लगाया गया और नौ घंटे से ज्यादा समय बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
अधिकारी ने बताया कि इमारत के कई कमरों के अंदर कपड़ों और प्लास्टिक सामग्री के ढेर लगे हुए थे जिससे आग फैलती गई। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के कार्यों के बीच इमारत के अंदर रखे रसोई गैस सिलेंडर के कारण विस्फोट भी हुआ।
आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। राज्य के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस सूचना मिलते ही कोलूटोला पहुंचे और अग्निशमन कार्यों की निगरानी की। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निगरानी के दौरान बोस ने बेचैनी की शिकायत की। कुछ देर आराम करने के बाद वह फिर से आग बुझाने के कार्य की निगरानी करने आ गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।