मुंबई, 26 नवंबर मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक औद्योगिक परिसर में आग लग गई ,इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सूरज मिल परिसर में दो मंजिला इमारत की एक दुकान में बुधवार रात करीब 10:20 बजे आग लग गई।
अधिकारी ने कहा कि 10 से अधिक दमकल की गाड़ियां, जेटी और टैंकर मौके पर पहुंचे और देर रात करीब 2:20 बजे आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘आग में कोई जख्मी नहीं हुआ।”
उन्होंने कहा कि आग लगने के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।