भदेरवाह में जिला अदालत परिसर में आग लगी

By भाषा | Updated: January 1, 2021 15:07 IST2021-01-01T15:07:55+5:302021-01-01T15:07:55+5:30

Fire in district court premises in Bhaderwah | भदेरवाह में जिला अदालत परिसर में आग लगी

भदेरवाह में जिला अदालत परिसर में आग लगी

भदेरवाह (जम्मू कश्मीर), एक जनवरी जम्मू कश्मीर के डोडा जिले की भदेरवाह पट्टी में एक अदालत परिसर में लगी भयावह आग से ऐतिहासिक अदालत भवन तथा पास में स्थित एक धर्मस्थल को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार शाम लगी आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारियों ने कहा कि देवदार की लकड़ी से बनी ऐतिहासिक इमारत आग लगने से जल गयी।

इमारत के लकड़ी के बने होने से और आग तेजी से फैली और दमकल कर्मी तत्काल आग पर काबू पाने में विफल रहे।

प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए डोडा से अतिरिक्त दमकल वाहनों को बुलाया।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in district court premises in Bhaderwah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे