दिल्ली में अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में लगी आग, 1 घंटे के भीतर बुझाई गई, सामने आईं तस्वीरें

By भाषा | Updated: April 7, 2022 13:48 IST2022-04-07T13:42:58+5:302022-04-07T13:48:36+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। 

Fire broke out at Congress headquarters on Akbar Road in Delhi extinguished within 1 hour pictures surfaced | दिल्ली में अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में लगी आग, 1 घंटे के भीतर बुझाई गई, सामने आईं तस्वीरें

दिल्ली में अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में लगी आग, 1 घंटे के भीतर बुझाई गई, सामने आईं तस्वीरें

Highlightsएक अधिकारी ने बताया, एसी में इलेक्ट्रिक फॉल्ट की वजह से आग लगी थीहादसा बुधवार शाम 6 बजे के बाद हुआ था

नयी दिल्लीः लुटियन दिल्ली क्षेत्र में अकबर रोड पर स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति कार्यालय में बुधवार को शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना शाम साढ़े सात बजे मिली जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। सूत्रों ने बताया कि मामूली आग लगी थी और कार्यालय के कर्मचारियों ने आग बुझाने के यंत्र से आग पर काबू पा लिया। 

एक अधिकारी ने बताया, एसी में इलेक्ट्रिक फॉल्ट की वजह से आग लगी थी।  घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया था। फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। 

हादसे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह एक मामूली हादसा था। इसमें किसी भी जान माल की हानि नहीं हुई है। एक छोटे से शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ जिसके तुरंत बाद ही उस पर काबू पा लिया गया।

Web Title: Fire broke out at Congress headquarters on Akbar Road in Delhi extinguished within 1 hour pictures surfaced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे