मर्चेंट नेवी के टैंकर में हजारों टन भरा था हाई-स्पीड डीजल, बीच समुद्र में लगी आग  

By रामदीप मिश्रा | Published: January 18, 2018 09:03 AM2018-01-18T09:03:31+5:302018-01-18T09:11:25+5:30

समुद्र के पानी का सैंपल लेने के बाद जांच में पता चला है कि तेल रिसने से यह हादसा नहीं हुआ है

Fire breaks out in oil tanker off Kandla port | मर्चेंट नेवी के टैंकर में हजारों टन भरा था हाई-स्पीड डीजल, बीच समुद्र में लगी आग  

मर्चेंट नेवी के टैंकर में हजारों टन भरा था हाई-स्पीड डीजल, बीच समुद्र में लगी आग  

गुजरात के कांडला (कच्छ) में दीनदयाल बंदरगाह के पास बुधवार (18 जनवरी) को करीब छह बजे मर्चेंट नेवी के तेल टैंकर पर बड़ा हादसा हो गया। इस टैंकर में आग लग गई, आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस टैंकर पर 26 क्रू मेंबर्स मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तेल टैंकर एमटी गणेश कांडला दीनदयाल बंदरगाह से 15 नॉटिकल मील की दूरी पर है।

जिस समय टैंकर में आग लगी उस समय उसमें 30,000 टन हाई-स्पीड डीजल भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि समु्द्र के पानी का सैंपल लेने के बाद जांच में पता चला है कि तेल रिसने से यह हादसा नहीं हुआ है, बल्कि इसका और कोई कारण हो सकता है। जिसकी जांच की जा रही है।



यह आग चालक दल के डिब्बे में आग लगी। भारतीय तटरक्षक की इंटरसेप्टर बोट सी-403 मौके पर है। साथ ही आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। समुद्री सुरक्षा एजेंसी की प्रदूषण नियंत्रण टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है। आग की स्थिति का पता लगाने के लिए डोर्नियर विमान को लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि टैंकर में आग लगने के बाद भारतीय तटरक्षक बल ने सूचना मिलते ही आनन-फानन में सभी क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, हालांकि खबर है कि दो लोग जलने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो हो गए हैं। 

Web Title: Fire breaks out in oil tanker off Kandla port

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे