मुंबईः संसद तक पहुंची कमला मिल्स परिसर में लगी भीषण आग की 'आंच', अबतक 14 लोगों की मौत
By आदित्य द्विवेदी | Updated: December 29, 2017 15:01 IST2017-12-29T07:43:45+5:302017-12-29T15:01:39+5:30
आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 8 गाड़ियां और 6 वाटर टैंकर ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुंबईः संसद तक पहुंची कमला मिल्स परिसर में लगी भीषण आग की 'आंच', अबतक 14 लोगों की मौत
मुंबई स्थित कमला मिल परिसर में एक रेस्टोरेंट से फैली आग ने भीषण रूप ले लिया। इस हादसे में अबतक 14 लोगों की मौत और 14 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में अधिकांश महिलाएं हैं। घायलों को उपचार के लिए किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल और केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। जिस रेस्ट्रोरेंट से आग फैली उसके मालिक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
Live Updates
- इस मुद्दे पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत और बीजेपी सांसद किरीट सोमैया के बीच शुक्रवार को संसद में तीखी बहस हुई। इस दौरान अरविंद सावंत ने इस भीषण हादसे की न्यायिक जांच की मांग की। उधर, सोमैया ने इसके लिए बीएमसी अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।
- सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश कलास्कर ने कहा कि मैंने कई बार कमला मिल के गैरकानूनी ढांचे पर बीएमसी से शिकायत कर चुका हूं। बीएमसी ने जवाब दिया कि यहां सबकुछ ठीक है।
I made several complaints regarding illegal structures in #KamalaMills' premises, but the BMC replied that there is nothing wrong here: Mangesh Kalaskar, Activist #Mumbaipic.twitter.com/npv20egqmN
— ANI (@ANI) December 29, 2017
- मुंबई की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। पीएमओ ने ट्वीट किया, 'मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
Anguished by the fire in Mumbai. My thoughts are with the bereaved families in this hour of grief. I pray that those injured recover quickly: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 29, 2017
- 14 मृतकों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ राजेश डेरे ने बताया है कि सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।
#KamalaMills Fire: 'Postmortem reveals that all the 14 deaths were due to to suffocation,' Dr.Rajesh Dere, doctor who performed the postmortems (Earlier Visual) pic.twitter.com/oOqU6CCKz9
— ANI (@ANI) December 29, 2017
- बीएमसी ने आधिकारिक रूप से बताया है कि कमला मिल्स हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 लोग घालय हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है।
14 dead & 14 injured, out of which 2 are critical: BMC on #KamalaMills fire (Earlier visual) pic.twitter.com/KkirCphpNQ
— ANI (@ANI) December 29, 2017
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुंबई में आग लगने की बेचैन कर देने वाली खबर आ रही है। पीड़ित परिजनों के साथ मेरी सहानुभूति है। फायर फाइटरों का काम सराहनीय रहा।'
Disturbing news about the fire in Mumbai. Condolences to the bereaved families and wishing the injured an early recovery. Commend the valiant efforts of fire-fighters and those in rescue ops #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 29, 2017
- कमला मिल परिसर में कई कॉरपोरेट ऑफिस स्थित हैं। इनमें कई समाचार चैनलों के कार्यालय भी स्थित हैं। इनका प्रसारण भी बाधित हुआ है।
#KamalaMills Fire: Transmission of the TV channels ET Now, Mirror Now, Zoom & TV9 Marathi affected due to the fire. pic.twitter.com/rF07LhfcsR
— ANI (@ANI) December 29, 2017
- गुरुवार रात्रि 12:30 बजे के बाद आग सबसे पहले मोजो बिस्ट्रो लाउंज में लगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 8 गाड़ियां और 6 वाटर टैंकर ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बचाव दल ने इमारत की बिजली काटकर इमारत में मौजूद 20 से भी ज्यादा गैस सिलेंडर को बाहर निकाला।
नोटः- नीचे घटनास्थल से फेसबुक लाइव का लिंक दिया जा रहा है। यह मराठी भाषा में है लेकिन विजुअल्स साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। साभार- Lokmat.com (Marathi)