नयी दिल्ली, 29 नवंबर दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में सोमवार शाम लगभग 40 झुग्गियों में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अग्निश्मन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजकर एक मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीसीआर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। नेब सराय गांव में एक खाली भूखंड पर करीब 40-45 झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि भूखंड के मालिक रजनीश बलहारा और अजीत ने इसे वहां रहने वाले मजदूरों को किराए पर दिया था।
पुलिस के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है और कानून के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।