अब्बास सिद्दीकी की रैली के बाद भांगोर में आईएसएफ नेता के घर में लगाई गई आग, दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 22, 2021 19:11 IST2021-03-22T19:11:28+5:302021-03-22T19:11:28+5:30

अब्बास सिद्दीकी की रैली के बाद भांगोर में आईएसएफ नेता के घर में लगाई गई आग, दो लोग गिरफ्तार
बरूईपुर (पश्चिम बंगाल), 22 मार्च पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में आईएसएफ के एक नेता के घर पर आग लगा दी गई।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि भांगोर पुलिस थाना क्षेत्र के शापा में यह घटना हुई, लेकिन इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
आईएसएफ ने आरोप लगाया कि अजित मोल्ला के घर पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के ‘‘गुंडों’’ ने आग लगा दी, क्योंकि उन्होंने रविवार को इलाके में आयोजित फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की रैली में भाग लिया था।
तृणमूल ने इन आरोपों को खारिज किया है।
पुलिस ने बताया कि उसने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस बीच, पुलिस ने बताया कि जिले के बरूईपुर पुलिस थाना क्षेत्र में चल्ताबेरिया से 20 देसी बम मिले।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में घुटियारी शरीफ पुलिस थाना क्षेत्र से एक बंदूक मिलने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।