आगरा, तीन अक्टूबर आगरा में रविवार को फतेहाबाद रोड पर अचानक सड़क किनारे जमीन से आग निकलने लगी जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस और दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। बाद में पता चला कि आग गैस पाइपलाइन में लगी थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना थाना ताजगंज अंतर्गत मियांपुर क्षेत्र में सुबह के समय हुई। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला कि गैस पाइपलाइन के फटने से जमीन से आग निकल रही है।
अग्निशमन कार्यालय से संबद्ध दिनेश सिंह ने बताया कि गैस पाइपलाइन में लगी आग पर एक दमकल गाड़ी ने काबू पा लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।