मुंबई में कार शोरूम के गैरेज में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: November 18, 2021 16:50 IST2021-11-18T16:50:09+5:302021-11-18T16:50:09+5:30

Fire breaks out in garage of car showroom in Mumbai, no casualties | मुंबई में कार शोरूम के गैरेज में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में कार शोरूम के गैरेज में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 18 नवंबर मुंबई के उपनगरीय पवई में बृहस्पतिवार को एक कार शोरूम के गैरेज में आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि पवई के साकी विहार रोड स्थित ‘साई ऑटो हुंडई शोरूम’ के गैरेज में सुबह करीब 11 बजे आग लगी।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों, पानी के टैंक और दमकल कर्मियों को मौके पर भेजा गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’

अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे आग पर काबू पा लिया गया है और स्थल को ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की।

इस हफ्ते की शुरुआत में, मुंबई के कांजुरमार्ग इलाके में एक बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी के सर्विस सेंटर में भी भीषण आग लग गई थी। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out in garage of car showroom in Mumbai, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे