कोलकाता में सिनेमाघर में लगी आग, दो घायल

By भाषा | Updated: July 3, 2021 00:08 IST2021-07-03T00:08:32+5:302021-07-03T00:08:32+5:30

Fire breaks out in cinema hall in Kolkata, two injured | कोलकाता में सिनेमाघर में लगी आग, दो घायल

कोलकाता में सिनेमाघर में लगी आग, दो घायल

कोलकाता, दो जुलाई कोलकाता के लेक टाउन इलाके में शुक्रवार रात एक बंद सिनेमाघर में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आवासीय इलाके में स्थित ‘मिनी जया’ में लगी आग को बुझाने के काम में कम से कम 15 दमकल वाहन लगे हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी तक आग लगने के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। घटना के समय भीतर मौजूद दो लोग घायल हो गए। हमने उन्हें बाहर निकाल लिया है।’’

उन्होंने बताया कि रात नौ बजकर 15 मिनट पर सिनेमाघर से धुआं उठता देखा गया। इलाके में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out in cinema hall in Kolkata, two injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे