नई दिल्ली, 16 सितंबर: दिल्ली के उद्योग नगर इलाके के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह आग जूतों की फैक्ट्री में लगी है। आग की सूचना पाकर दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटे हैं। इस भीषण आग से आसपास इलाके में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया है।
बताया जा रहा है कि यह आग रविवार (16 सितंबर) को सुबह करीब 4:30 बजे लगी है। मौके पर पहुंची प्रशासन व दमकल की 30 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। यह आग एक आग जुतों की फैक्ट्री में लगी है।