मुंबई में 20 मंजिला एक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:03 IST2021-11-11T17:03:37+5:302021-11-11T17:03:37+5:30

Fire breaks out in a 20-storey building in Mumbai, no casualties | मुंबई में 20 मंजिला एक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई में 20 मंजिला एक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 11 नवंबर उपनगरीय बांद्रा में 20 मंजिला एक इमारत में बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गई। एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा (पूर्व) में खेरवाड़ी पुलिस थाने के समीप कनकिया इमारत के तलघर में दोपहर करीब एक बजकर 15 मिनट पर आग लग गई। यहां कबाड़ हुए कई तरह के सामान रखे थे।

उन्होंने बताया कि चार दमकल वाहन और पानी टैंकर को घटनास्थल पर भेजा गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले शनिवार को उपनगरीय कांदिवली (पश्चिम) में 15 मंजिला एक इमारत में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। मध्य मुंबई में 22 अक्टूबर को 61 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से 30 वर्षीय एक सुरक्षाकर्मी (गार्ड) की 19वीं मंजिल पर स्थित एक बालकनी से गिरने से मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out in a 20-storey building in Mumbai, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे