पुणे के राष्ट्र्रीय रासायनिक प्रयोगशाला में आग लगी; कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: June 7, 2021 21:51 IST2021-06-07T21:51:11+5:302021-06-07T21:51:11+5:30

पुणे के राष्ट्र्रीय रासायनिक प्रयोगशाला में आग लगी; कोई हताहत नहीं
पुणे, सात जून पुणे में स्थित राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (एनसीएल) की एक इकाई में सोमवार दोपहर बाद आग लग गई, लेकिन आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुणे शहर के पाषाण इलाके में एनसीएल परिसर में स्थित एक प्रयोगशाला में दोपहर करीब 1.45 बजे आग लगी और दमकल वाहनों और कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।
अधिकारियों ने बताया कि एनसीएल के मुख्य भवन की प्रयोगशाला संख्या 180 में लगी आग पर बाद में काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया, "कर्मचारियों की मदद से प्रयोगशाला में रखे ज्वलनशील कार्बनिक घोल को जल्दी हटाने से एक बड़ा हादसा टल गया।"
अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।