पुणे के राष्ट्र्रीय रासायनिक प्रयोगशाला में आग लगी; कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: June 7, 2021 21:51 IST2021-06-07T21:51:11+5:302021-06-07T21:51:11+5:30

Fire breaks out at National Chemical Laboratory in Pune; no casualties | पुणे के राष्ट्र्रीय रासायनिक प्रयोगशाला में आग लगी; कोई हताहत नहीं

पुणे के राष्ट्र्रीय रासायनिक प्रयोगशाला में आग लगी; कोई हताहत नहीं

पुणे, सात जून पुणे में स्थित राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (एनसीएल) की एक इकाई में सोमवार दोपहर बाद आग लग गई, लेकिन आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुणे शहर के पाषाण इलाके में एनसीएल परिसर में स्थित एक प्रयोगशाला में दोपहर करीब 1.45 बजे आग लगी और दमकल वाहनों और कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि एनसीएल के मुख्य भवन की प्रयोगशाला संख्या 180 में लगी आग पर बाद में काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया, "कर्मचारियों की मदद से प्रयोगशाला में रखे ज्वलनशील कार्बनिक घोल को जल्दी हटाने से एक बड़ा हादसा टल गया।"

अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out at National Chemical Laboratory in Pune; no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे