व्यक्ति से 18.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
By भाषा | Updated: February 13, 2021 12:31 IST2021-02-13T12:31:57+5:302021-02-13T12:31:57+5:30

व्यक्ति से 18.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
ठाणे, 13 फरवरी महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने एक शख्स से 18.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें से चार के ब्रिटिश नागरिक होने का संदेह है।
एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि प्राथमिकी वर्तक नगर थाने में दर्ज की गई है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की एक फर्जी कंपनी बनाई और उसकी जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर साझा की और लोगों से निवेश करने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने ठाणे के रहने वाले और ठेकेदारी करने वाले 49 वर्षीय शिकायतकर्ता को लालच दिया और उन्हें अच्छा लाभ देने का वादा कर उनसे पिछले साल फरवरी में कंपनी में निवेश कराया।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने अलग अलग मौकों पर उनके बैंक खातों में पैसा भेजकर निवेश किया। जब पीड़ित को कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।
पुलिस ने ग्रेस जैकसन, डेविड टॉम, रेलिंस ओवेन, एशले मिशेल, अजय मिश्रा, मनीष जैन, शरीफ पीरू मोहम्मद और अजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामले की छानबीन जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।