कोविड 19 से संबंधित आदेशों के उल्लंघन को लेकर पूर्व विधायक एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: April 25, 2021 20:39 IST2021-04-25T20:39:21+5:302021-04-25T20:39:21+5:30

FIR lodged against former MLA and others for violation of orders related to Kovid 19 | कोविड 19 से संबंधित आदेशों के उल्लंघन को लेकर पूर्व विधायक एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कोविड 19 से संबंधित आदेशों के उल्लंघन को लेकर पूर्व विधायक एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हाजीपुर, 25 अप्रैल बिहार में वैशाली जिले के लालगंज थाना में कोविड-19 से संबंधित आदेशों के उल्लंघन को लेकर पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला एवं उनकी पत्नी सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।

लालगंज थाना अध्यक्ष सी बी शुक्ला ने रविवार को बताया कि बढते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लगाये गये रात्रिकर्फ्यू के उल्लंघन मामले में उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें तीन सौ अन्य अज्ञात लोगों के साथ पूर्व विधायक, उनकी पत्नी तथा अंगरक्षक अमित कुमार सहित कुल पांच लोग नामजद किए गए हैं । आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार खंजाहाचक गांव में दो दिनों पूर्व पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के घर पर उनके भतीजा के उपनयन संस्कार का आयोजन हुआ था । इस मौके पर पूर्व विधायक, उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला, मुन्ना शुक्ला के भाई एवं मुजफ्फरपुर नगर निगम के उपमेयर मान मर्दन शुक्ला, भोजपुरी गायिका एवं फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे । आयोजन के दौरान नाच गाने के क्रम में पूर्व विधायक के अंगरक्षक द्वारा कई राउंड हर्ष फायरिंग भी की गयी।

इस आयोजन से संबंधित वीडियो वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई अब उसके द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बिहार में बढते कारोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर रात्रि नौ बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए रात्रिकर्फ्यू लगाया गया है ।

मुन्ना शुकला और उनकी पत्नी पूर्व में लालगंज विधानसभा क्षेत्र से सत्ताधारी जदयू के विधायक रहे हैं और पिछले साल इस सीट से उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडा था पर हार गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR lodged against former MLA and others for violation of orders related to Kovid 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे